फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार को एसडीएम फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव ने सीएचसी फूलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि सभी डाक्टर एवं स्टाफ उपस्थित मिले। सभी मरीजो को प्रॉपर दवाइयां मिल रही थी। सीएचसी के विभिन्न वार्डाे की साफ सफाई को लेकर स्थिति संतोष जनक पाई गयी। थोड़ी बहुत कमी थी जिसके लिए सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक डा.शशिकान्त, डा.अखिलेश कुमार, डा.चन्दन, आरपी वर्मा, एमएल अग्रहरि, डा.मो. अजीम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय