पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक व एसडीएम फूलपुर के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक की टीम ने पवई, मित्तुपुर व हमीरपुर बाजार स्थित सरकारी देशी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की ओवर रेटिंग न की जाए। आबकारी निरीक्षक संदीप त्रिपाठी ने सख्त निर्देश दिया कि अवैध शराब नहीं बिकनी चाहिए। जो रेट निर्धारित है उसी रेट पर ग्राहक को शराब बेचे। शराब लेते समय लाइसेंसी दुकान से ही शराब लें। टीम में आबकारी निरीक्षक संदीप त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार, थानाध्यक्ष पवई रमेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह