मूर्तिकार ने भेंट की अखिलेश को नेता जी की आदमकद प्रतिमा

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लखनऊ विश्वविद्यालय से मास्टर्स आफ फाइन आर्ट की डिग्री हासिल करने वाले जनपद के लालगंज तहसील के रणमो गांव निवासी राजबली यादव पुत्र रामचंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की एक ऐसी आदमकद प्रतिमा बनाई जिसे देखकर कहीं से यह नहीं लगता कि नेताजी नहीं खड़े हैं। मूर्ति कलाकार द्वारा बनाई गई यह प्रतिमा कई चरणों में गुजरने के बाद फूल से बना कर कंप्लीट की गई।
महीनों पहले से वह पूर्व मुख्यमंत्री तथा सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को भेंट करने के इच्छुक थे। प्रतिमा कंप्लीट होने के बाद वह इसे लेकर लखनऊ पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री तथा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यह प्रतिमा उन्होंने भेंट की तो अखिलेश यादव ने उनकी खूब सराहना की। उनकी प्रतिमा बनावट में इतनी आधुनिकता है कि कहीं से भी यह नहीं लगता कि यह प्रतिमा है। बल्कि ऐसा लगता है जैसे नेता जी अभी बोल देंगे। प्रतिनिधि को उन्होंने बताया कि वह कंप्यूटर का प्रयोग नहीं करते, अपितु एक फोटो रखकर अपने दिमाग से मूर्ति बनाते हैं। वह बताते हैं कि मूर्ति बनाने के प्रयोग के लिए स्वयं का बनाया गया टूल्स ही वह प्रयोग करते हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *