स्काउट गाइड विषम परिस्थितियों जीने की कला-मनीष

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गजाधर गुरूकुल नन्हकूदास महाविद्यालय वाजिदपुर डींगुरपुर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस शिविर में छात्र-छात्राओं में कई जानकारियां दी गयी।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबन्धक मनीष कुमार यादव ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग का उद््देशय चार गुना है, यह युवाओं का एक आन्दोलन है, पहला चरित्र का गठन, दुसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, तीसरी हस्तकला में प्रशिक्षण एवं उपयोगी कौशल प्राप्त करना एवं अंतिम उद्देश्य कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती से है। इस लक्ष्य का पीछा करने से छात्र/छात्राओं में अच्छी नागरिकता का विकास एवं राष्ट्र प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होता है। स्काउट गाइड शिविर के समापन में स्काउट गाइड को प्रोत्साहित करने के लिए प्रबन्धक मनीष यादव जी द्वारा अन्तिमा चतुर्वेदी, अंजलि कुमारी, अतुल यादव व सोनी चौरसिया को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक डा. प्रदीप कुमार राय व सहयोगी अनीता साइलेस, अजय यादव, अवधेश, प्रधानाचार्य कैलाश यादव व महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष अमन कुमार सिंह, प्रमोद यादव, बीरबल राम, प्रदीप वर्मा, अमिता सिंह, सर्वेश, अफजल आजमी आदि उपस्थित रहें। जिसमें शिविरार्थी के रूप में गौरी, रूचि, प्रिया, ममता, रीतू, दीपिका, अंजलि, पूजा, शालिनी, रीना, काजल, कंचन, रिंकी, सीमा, श्वेता, रिंकू, प्रीति, वन्दना, विद्या, प्रियंका, कविता, सपना, दीपू, रोली, सुमन, शिवांगी, नेहा, सुगन्ध, शालूप्रिया, अलका, साधना, हिमश्वेता, खूशबू, मिथिलेश, रंजना, शीलू, अरूणिमा, बबिता, रिंका, अर्चना, हर्षित, धन्नजय, आलोक, अमित, श्यामजनम, चन्द्रकान्त, धर्मेन्द्र, विपुल, बलिन्दर, संजय, मनीष, रामाकान्त, रूसो एवं दुर्गेश इत्यादि सेवा के रूप में कार्य किये।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *