स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई थाना अंतर्गत रैदा गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 195.4 प्वाइंट पर बुधवार की देर रात कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।

बिहार प्रांत के पटना जिले के शाहजहांपुर थाना अंतर्गत मसनदपुर निवासी राजीव कुमार सिंह 39 के मित्र सुधीर प्रसाद की पत्नी की तबीयत खराब थी। वह दंपत्ति के अलावा अपने मित्र सुधीर के साले धर्मेंद्र के साथ स्कार्पियों से लेकर लखनऊ गया था। पीजीआई लखनऊ में मरीज को भर्ती कराने के बाद राजीव अपने मित्र के साले धर्मेंद्र 35 के साथ स्कार्पियों से वापस बिहार लौट रहे थे। रात साढ़े नौ बजे के लगभग एक्सप्रेस वे स्थित ढाबे पर दोनों ने खाना खाया। इसके बाद आगे चल पड़े। राजीव गाड़ी चला रहा था और धर्मेंद्र पीछे की सीट पर सोया हुआ था। 12 बजे के आसपास पवई थाना अंतर्गत रैदा गांव के पास प्वाइंट 195.4 के पर नींद आने से स्कार्पियों अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। चालक के साइड ही स्कार्पियों पलटी जिससे राजीव के सिर में गंभीर चोट आई। वहीं धर्मेंद्र भी घायल हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी अहरौला भेजा। जहां डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया वहीं धर्मेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने राजीव के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजवा दिया है। मृतक दो पुत्री व एक पुत्र का पिता था। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दिया है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *