गोसाई की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर लालगंज बाईपास पर रविवार रात्रि आदित्य यादव 22 वर्ष पुत्र अरविंद यादव निवासी लालगंज सिनेमा हाल लालगंज की तरफ से बाइक से घर जा रहा था। वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात महिंद्रा स्कार्पियो ने रुद्र ढाबा के निकट जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल युवक को संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की नाजुक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहां युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अज्ञात वाहन के विरुद्ध अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद