अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेस 191 के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती सहित मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। मां और भाई को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर गांव निवासी रीना 19 वर्ष पुत्री हीरालाल, अपनी मां शोभा देवी 45 वर्ष पत्नी हीरालाल, भाई नमन 13 वर्ष पुत्र हीरालाल आडिका में अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में आई थी। सोमवार की सुबह स्कूटी से अपने घर के लिए रवाना हुई। जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 191 के पास हाईवे पर चढ़ी कि आजमगढ़ की तरफ से आ रहे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर कार्य वाहन ने घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने रीना को मृत घोषित कर दिया। घायल मां और भाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अहरौला ने बताया कि वाहन को अपने कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को प्राथमिक उपचार करा कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद