रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। कस्बे के स्टेट बैंक के समीप स्कूटी सवार बृद्ध की प्रतिबंधित मांझे से अंगूली कट गई। स्थानीय लोगों ने घायल का उपचार कराया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के खैरा गाव निवासी बुधई यादव 65वर्ष घर से बाजार स्कूटी से आ रहे थे। बैंक के पास ज्यो ही पहुचे अचानक हाथ में पतंग का मांझा फस गया। पहले इन्होंने धागा समझा जब तक स्कूटी रोकते एक हाथ की अंगूली कट चुकी थी। घायल का चिकित्सक के यहा उपचार कराया गया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा