आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स किंडरगार्टन में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी, ‘रचनात्मकता का ब्रह्मांड’ का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा, स्नेहा चंद्रा, शैक्षणिक निदेशक देवेंद्र झा, आवासीय निदेशक अनिरुद्ध जायसवाल और प्रद्युम्न जायसवाल, डॉ. प्रवेश सिंह और मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक पांडेय ने किया।
प्रदर्शनी में उद्घाटन गान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित और सामाजिक विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों के शैक्षणिक प्रदर्शन सहित कई तरह के प्रदर्शन शामिल थे। छात्रों ने एक अस्पताल कक्ष भी बनाया, जहां उन्होंने आगंतुकों के लिए बीपी माप और ऑक्सीजन स्तर माप सहित सामान्य जांच की। अन्य आकर्षणों में हॉरर रूम, जंगल रूम और भारत के विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र को प्रदर्शित करने वाले प्रदर्शन शामिल थे। छात्रों ने खुले आसमान के नीचे प्रदर्शन के माध्यम से प्रदूषण, बिजली संरक्षण और मानसिक स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डाला।
प्रधानाध्यापिका ज़ैनब नेयाज़ ने छात्रों के लिए व्यावहारिक सीखने के परिणामों के महत्व पर जोर दिया। युवा दिमाग को आकार देने में व्यावहारिक अनुभवों के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ.दीपक पांडेय छात्रों की रचनात्मकता से प्रभावित हुए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार