वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह एक्सपो का आयोजन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वेदांत इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी सह एक्सपो का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम सगड़ी नरेन्द्र गंगवार, विद्यालय के संरक्षक अरविंद कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह और प्रधानाचार्या डॉली शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुई।

एक्सपो में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया और 250 से अधिक प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। इनमें वाटर प्यूरीफायर, हाइड्रॉलिक प्रेस, जलियांवाला बाग घटना, मैथ सिटी, कॉमर्स सिटी, श्वसन तंत्र, जी-20, सौर मंडल, स्वस्थ और अस्वस्थ भोजन, वेस्ट मटीरियल्स से बनाए गए उपयोगी मॉडल, ज्यामिति पार्क, सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन, और वैज्ञानिक प्रयोग जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल थे।
प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत मैजिक शो रहा, जिसमें हाथ पर आग जलाना, पानी में आग लगाना, बिना कट के नसों से रक्त निकालना, और बिना आग के धुआं जैसे अद्भुत प्रयोग दिखाए गए। कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा निर्मित रॉकेट से की गई आतिशबाजी के साथ हुआ।
प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा, “हम अपने छात्रों को अवसर प्रदान कर रहे हैं, ताकि वे एक बेहतर भारत का निर्माण कर सकें। इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों की कल्पनाशीलता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करती हैं, जिससे वे भविष्य के कुशल नागरिक और वैज्ञानिक बन सकें।”
मुख्य अतिथि एसडीएम सगड़ी नरेंद्र गंगवार ने अपने संबोधन में कहा, “इस प्रकार की प्रदर्शनी छात्रों को उनके भविष्य के जीवन के लिए दिशा देती है और उनके रचनात्मक कौशल और वैज्ञानिक सोच को विकसित करती है। यह स्कूल द्वारा किया गया एक सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर एजाज अहमद, एके शुक्ला, सुनील तिवारी, रजनीश यादव, प्रभाकर सिंह, सुबिया सईद, नीलम चौहान, अनीता सिंह, आरती सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *