आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर मॉडल तैयार किया गया। मॉडल साइंस, सोशल पर्यावरण एवं कंप्यूटर पर आधारित था। बच्चों ने अपने मॉडल पर पूछे गए प्रश्नों का सकुशल उत्तर दिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती एवं अपने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रबंधक सीताराम पांडेय ने अपने अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। तत्पश्चात प्रार्थना सभा आयोजित की गई। अतिथि एवं अभिभावकों ने बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल का निरीक्षण किया एवं बच्चों के इस कार्य की प्रशंसा की। कार्यक्रम में अभिभावक एवं स्टाफ के साथ अशोक अग्रवाल, रमाकांत वर्मा, बद्री प्रसाद गुप्त, गोविंद दुबे, डॉ बजरंगी लाल उपाध्यक्ष, सुशील कुमार अस्थाना आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार