फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार फूलपुर कोतवाली परिसर में कक्षा 10 की छात्रा अंशिका राय के द्वारा जनसुनवाई की गई। इस दौरान 4 मामले आये चारो मामलों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
न्यू कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर के 10 की छात्रा अंशिका राय के द्वारा फूलपुर कोतवाली परिसर में जनसुनवाई किया गया। जनसुनवाई के दौरान पुलिस से सम्बंधित एवं जमीन से सम्बंधित कुल 4 मामले आये। छात्रा अंशिका राय का कहना है कि हमें आज पुलिस विभाग की तरफ से जनसुनवाई करने का मौका मिला है। हमे बहुत अच्छा लगा जो भी मामले आये उसे पहले समझा बुझाकर हल करने की कोशिश किया। मामला न बनने पर सम्बंधित विभाग को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है। यह हमारे लिए पहला मामला था। हमे बड़ा ही अच्छा लगा। आज के समय मे विवाद से बचने के लिए सूझबूझ जरूरी है । इस अवसर पर कोतवाल सच्चिदानंद, उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी दिनेश त्रिपाठी अजय प्रताप सिंह, प्रदीप भारतीं, दिनेश कुमार वर्मा अरविंद तिवारी वीरेन्द्र यादव आदि लोग रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय