संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदी पटेल द्वारा महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप शर्मा के शिक्षा के क्षेत्र में एवं विश्वविद्यालय को अच्छे ढंग से संचालित कार्य को देखते हुए शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उनके सेवा विस्तार को छः माह के लिए बढ़ा दिया गया है वह 31 जनवरी को सेवानिवृत होने वाले थे शासन के इस आदेश पर मां शारदा पीजी कॉलेज खोरमपुर में विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र राय सहित पूरे छात्रों व शिक्षकों में खुशी का माहौल है डॉ जितेंद्र राय ने कहा कि उनके सेवा विस्तार से आजमगढ़ एवं महाविद्यालय प्रबंधकों में हर्ष व्याप्त है जिससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा वही बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे। आजमगढ़ व मऊ के महाविद्यालयों के कार्य अच्छे ढंग से संपादित होंगे। विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र राय ने कुलपति प्रदीप शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रेमचंद यादव, असफर अली, फौजदार सिंह, इंद्रासन राय, पिंटू मिश्रा, अरुण राय, शशांक राय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव