संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर के जूनियर हाईस्कूल में बुधवार को बच्चों के आपसी विवाद में मार पीट हो गई जिससे 12 वर्षीय बालक सड़क के किनारे बेहोशी के हालात में सड़क के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरांे की मदद से उसे घर पहुंचाया गया।
सरायमीर कस्बा के नई बाज़ार पूर्वी मुहल्ले निवासी आनन्द 12 वर्ष पुत्र घनश्याम कक्षा सात का छात्र है। बुधवार को विद्यालय के सही समय पर अपने घर से स्कूल पढ़ने गया था। किसी बात को लेकर उसके कक्षा के साथियों में कहासुनी हो गई। लेकिन जब स्कूल से छुट्टी हुई तो यही बच्चे बाहर घात लगाए खड़े थे। आनन्द जब स्कूल से बाहर निकला तो बच्चों में मारपीट हो गई जिससे आनन्द गम्भीर रूप् से घायल हो कर बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पड़ा था। राहगीरो की मदद से उसे घर लाया गया। आनंद की बड़ी बहन प्रीती गौंड ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मारपीट की तहरीर दिया है। उन्होंने बताया कि बच्चों का विवाद पहले भी हुआ था। जब भी मारपीट होती है तो प्रभारी इंचार्ज प्रधानाध्यापक भवानी शंकर सिंह पटेल से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। पहले शिकायत पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों पर डांट फटकार लगाई गई होती तो भाई गंभीर रूप से घायल नहीं होता।
रिपोर्ट-राहुल यादव