आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन सोमवार को सेंट जेवियर स्कूल सम्मोपुर के सभागार में किया गया।
सर्वप्रथम स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर संक्षिप्त भाषण में सड़क सुरक्षा की गंभीरता को आंकड़ों के माध्यम से समझाया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बनाई गई पेंटिंग का भी प्रदर्शन किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह यादव द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित एजुकेशन, इंफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इन्वायरमेंट तथा इमरजेंसी के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर चिंता व्यक्त की। साथ ही उनके द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला गया। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ.आरएन चौधरी ने बताया कि आधुनिक तकनीकी द्वारा ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी राधेश्याम, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर्यन चौधरी, पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, सहायक संभागीय पदाधिकारी प्रशासन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आसाराम, सेंट जेवियर स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत जायसवाल, एडीशनल डायरेक्टर अनिल कुमार जायसवाल, प्रधानाचार्य विनय पांडे, रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी प्रांशु सिंह, संभागीय निरीक्षक यातायात परिवहन विभाग के प्रवर्तन स्टाफ, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्राएं, ट्रक ऑटो यूनियन के सदस्य तथा मीडिया कर्मी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार