फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद फतनपुर में यस यच आई लरनर पब्लिक स्कूल जो कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक चलता है की स्कूल गाड़ी वेन जो बच्चों को घर छोड़ने के लिए जाते समय फरिहा मुर्गी फार्म के पास पलट गई। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार से थी और बच्चों की संख्या भी क्षमता से अधिक थी वही प्रबंधक सैयद राशिद से बात करने पर उन्होंने कहा कि केवल 8 बच्चे थे। जिन बच्चों और ड्राइवर को चोट लगी है उनको एक निजी अस्पताल में दवा इलाज के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव