पेंचक सिलाट चैंपियनशिप पदक विजेताओं का हुआ स्वागत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा दमन एंड दीव में विगत दिनों 19 से 24 मई को आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स में पेंचक सिलाट खेल के आजमगढ़ के होनहार खिलाड़ी सूरज यादव ने 60-65 किलो भार वर्ग व अनमोल यादव ने 55-60 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। साथ ही इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की तरफ से आर्यवीर सिंह ने 50 से 55 किलो भार वर्ग में भाग लेकर क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था। साथ ही लखनऊ में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप-2025 में पदक विजेताओं का भी स्वागत किया गया जिसमें स्वर्ण पदक विजेता आर्यवीर सिंह, अनुराग कुमार, कांस्य पदक विजेता शैलेन्द्र सोनकर व निधि यादव शामिल रहे।
खिलाड़ियों के गृह जनपद आगमन पर पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सिविल लाइन स्थित अपने कैंप कार्यालय पर खिलाड़ियों का माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा दमन एंड दीव में विगत दिनों आयोजित खेलो इंडिया बीच गेम्स में आजमगढ़ के खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए गए थे। लखनऊ में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में यह खिलाड़ी मेडल जीतकर जनपद ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश का मान बढ़ाने का काम किया है। मैं हर अभिभावकों से अपील करता हु कि आपका बच्चा जिस भी खेल में रुचि रखता है उसको उस खेल में जरूर खेलने दे इससे नशा की लत से दूर होगा और साथ ही साथ उसका मानसिक विकास भी होगा।
इस अवसर पर रजनीश श्रीवास्तव, परितोष राय, कोच ज्ञानेंद्र चौहान, मयंक श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, राजीव कुमार, कुणाल यादव, शिवांश यादव, राज सिंह, रघु राय, अभय चौरसिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *