डीएम का आगमन सुन सफाई में जुटे सफाईकर्मी

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने की खबर से तहसील स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों में कार्य करने की शैली में पूर्णतः बदलाव हो गया है। ब्लाक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत, कृषि कार्यालय, बीज गोदाम, थाना कोतवाली सहित अन्य सरकारी कार्यालयों के परिसर आदि की साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में फूलपुर ब्लाक के दर्जनों सफाईं कर्मी फूलपुर तहसील परिसर में एक-एक पीपल की पत्ती उठा रहे थे। पूरे परिसर की साफ सफाई की जा रही है। वहीं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत फूलपुर बिक्रम कुमार बाबू सफाई कर्मियों के साथ सामुदायिक शौचालयों से लेकर नालियों की सफाईं चूना आदि का छिड़काव कराने में लगे है। साफ सफाई की ब्यवस्था देख क्षेत्रवासी बरबस चर्चा करते हुए सुने जा रहे हैं कि काश! ऐसे ही जिले के आला अधिकारी महीने में एक बार तहसील ब्लाक स्वास्थ केंद्र पर आते तो सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वछ भारत मिशन अभियान पूर्णतः सफल हो जाता। अन्यथा सरकरीं कार्यालयों के अगल बगल गन्दगी का अंबार लगा रहता है। नाली नाले ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं तो गांव में साफ सफाई का क्या आलम होगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *