पैसा लेकर फरार हुआ एसबीआई बैंक का फ्रेंचाइजी मैनेजर

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर सियरहां बाजार में मैनेजर राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा एसबीआई सिटी ब्रांच चौक आजमगढ़ के माध्यम से लगभग पांच से छह साल पहले फ्रेंचाइजी कार्यालय खोला गया और पूरे क्षेत्र में खाता खोलने के लिए प्रचार प्रसार किया गया जिसके तहत पटवध कौतुक, चांदपुर, मानपुर, सेठारी, श्रीनगर सियरहां, बसिला, गोसरी, अवंती पहलवानपुर जैसे तमाम गांव के जनमानस द्वारा अपना-अपना अकाउंट खोला गया। ब्रांच मैनेजर लोगों का पैसा लेकर फरार हो गया।
पिछले एक साल से जो ग्राहक ब्रांच पर 10000 रुपए निकालने जाता था मैनेजर द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से अंगूठा लगवा कर उसके नाम पर 20000 निकाल कर 10000 ग्राहक को दिया जाता था 10000 अपने पास रख लिया जाता था। इस बात को ग्राहक को जानकारी नहीं हो पाती थी क्योंकि उनके मोबाइल नंबर पर कोई मैसेज नहीं आता था। धीरे-धीरे करके लगभग दसों लाख रुपए की धोखाधड़ी ग्राहकों के साथ कर दी। एक दिन अचानक ब्रांच में ताला लगाकर ब्रांच मैनेजर फरार हो गया। ग्राहकों द्वारा कई दिनों तक जाकर ब्रांच खुलने का इंतजार किया गया न खुलने पर लोग जब उनके नंबर पर संपर्क किये तो उनके द्वारा बताया गया कि हम कहीं व्यस्त हैं अभी छुट्टी चल रही है बाद में आपका पैसा मिल जाएगा। फिर कुछ दिनों बाद उनकी मोबाइल स्विच ऑफ हो गई। कुछ ग्राहक एसबीआई सिटी ब्रांच आजमगढ़ तक गए और फ्रेंचाइजी मैनेजर के खिलाफ सिटी ब्रांच आजमगढ़ के मैनेजर को प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसे लेकर लोग दर-दर भटक रहे हैं। लगभग सैकड़ों ग्राहकों का पैसा फंसा हुआ है। अब देखना यह है कि इन अनपढ़, गवार, गरीब-दुखियों के साथ एसबीआई वाले क्या सपोर्ट करते हैं। आज भी एसबीआई के सिटी ब्रांच में राजेश श्रीवास्तव का फोटो लगा हुआ है और उसके नीचे लिखा हुआ है कि कृपया हमारी शाखा से संबद्ध इसी ग्राहक सेवा केंद्र से ही लेनदेन करें।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *