महादेवी हायर सेकेंडरी में मनाया गया सावन सेलिब्रेशन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को सावन सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य ने शिव पार्वती जी की आरती के साथ किया। नन्हे मुन्ने बच्चों की झांकी शिव पार्वती गणेश, कार्तिकेय एवं नंदी का सजीव प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।
कक्षा सातवीं की छात्राओं ने अपने नृत्य के माध्यम से समुद्र मंथन एवं शिव जी का विष का प्याला पीने की मनमोहक प्रस्तुति दी। नन्हे मुन्ने बच्चों ने छोटा कांवरिया छोटा कांवरिया गीत पर बेहतरीन अभिनय किया जिससे पूरा वातावरण बोल बम के नारों से गूंज उठा।
विद्यालय प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य ने बताया कि हमारा विद्यालय प्रतिवर्ष बच्चों के आंतरिक विकास एवं आस्था को जागृत करने के लिए ऐसे सेलिब्रेशन करता आ रहा है। इस वर्ष भी बच्चों ने बहुत कड़ा परिश्रम करके आज के कार्यक्रम को सफल बनाया। मैं सभी बच्चों को एवं शिक्षिकाओं को सावन मास की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य, दीपिका सिंह, दिनेश यादव, मीनाक्षी अस्थाना, किशन यादव, राहुल तिवारी, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव, आरोही मोदनवाल, आदित्य मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *