स्कूल बचाओ अभियान बना जन आंदोलन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश में 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने ‘ढपोरशंखों को जगाओ शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान’ चलाकर प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में प्राथमिक पाठशाला मकदुमपुर ब्लॉक पल्हनी, पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि योगी सरकार 27000 शराब की दुकाने खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है। आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी। आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शिक्षक, अभिभावक और बच्चों ने, जिले के बंद किए गए सरकारी प्राथमिक विद्यालय मकदुमपुर पर जाकर शंख और थाली बजाकर इस “ढपोरशंख सरकार” को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया। एक तरफ सरकार प्रदेश में 27,308 शराब की दुकानें खोल चुकी है, वहीं दूसरी तरफ 27,000 से अधिक स्कूल बंद किए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा नहीं है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, एमपी यादव, संजय मौर्य, बाबूराम, अमरनाथ यादव, संजय यादव, राम प्रसाद यादव, उमेश यादव, राजेश सिंह, रामरूप यादव, इंद्रेश कुमार, राजेंद्र यादव, दीनबंधु गुप्ता, रामानंद यादव, नंदलाल, सतीश यादव, दान बहादुर मौर्य, अंगद मौर्या, सत्यनारायण मौर्य, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पुष्पा देवी, कौशल्या, देवराजी, लालजीत मौर्य, नागेंद्र मौर्य, चंद्रजीत, आलोक मौर्य, जगदीश मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *