सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होआ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद स्थित गुरूद्वारों में गुरू नानक जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान गुरूद्वारों में शबद, कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया।
श्री गुरु नानक देव जी का 553वॉ प्रकाशोत्सव मंगलवार को श्री सुंदर गुरुद्वारा मातबरगंज में मनाया गया। 6 व सात नवम्बर को प्रातः 5.30 बजे प्रभातफेरी श्री सुंदर गुरुद्वारे से निकाली गई थी जिसमें श्रद्धालु संगतों ने शब्द कीर्तन करते हुए शहर का भ्रमण कर पुनः गुरुद्वारे पहुंची। मंगलवार को प्रातः सहज पाठ साहिब जी की समाप्ति हुई जिसके उपरांत शब्द कीर्तन अरदास की गयी। तत्पश्चात कड़ाह प्रसाद वितरण किया गया एवं गुरु का लंगर अटूट चला। समस्त कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगों ने मिलकर गुरु घर की ख़ुशियां प्राप्त की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *