सरयू का जलस्तर खतरा निशान से 90 सेमी पार, देवारा में फिर हाहाकार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी क्षेत्र में बहने वाली सरयू नदी के जलस्तर में लगातार कमी के बाद शनिवार से नौवीं बार शुरू उफान सोमवार को भी जारी रही। अचानक 24 घंटे में 59 सेमी जलस्तर बढ़ने के साथ जलस्तर खतरा निशान से 90 सेमी ऊपर पहुंच गया। जलस्तर में तीन दिनों से हो रही वृद्धि से देवारा क्षेत्र के ग्रामीणों में एक बार फिर हाहाकार की स्थिति पैदा हो गई है।
इस बीच कई दिनों से झगरहवा में बंद कटान फिर शुरू हो गई, तो सहबदिया में पहले की तरह से कटान जारी रही। वहीं देवारा क्षेत्र के चक्की, हाजीपुर, देवारा खास राजा, बूढ़नपट्टी, बांका, भदौरा, शाहडीह, मानिकपुर, अभ्भनपट्टी, सोनौरा, अजगरा मगर्बी सहित एक दर्जन गांवों के रास्ते डूब चुके हैं और पूरा गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है। हालात को देखते हुए सोमवार को एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार, तहसीलदार विवेकानंद दुबे ने बाढ़ चौकियों के साथ वर्मा श्यामदुलारी डिग्री कालेज में बने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही सभी कर्मचारियों से क्षेत्र में रहकर स्थिति पर हर पल नजर रखने और उससे अवगत कराते रहने का निर्देश दिया। बाढ़ को देखते हुए क्षेत्र में 53 नावों का संचालन शुरू करा दिया गया है। इस बीच 70वें दिन सोमवार को फिर 3,36,598 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से जलस्तर और भी बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। इस प्रकार अब तक 1,92,99,292 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। बीच में 18वें दिन 25 जुलाई, 55वें दिन एक सितंबर और 66वें दिन 12 सितंबर को पानी नहीं छोड़ा गया था। मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाले के पास खतरा निशान 71.68 मीटर है। रविवार को यहां का जलस्तर 71.99 मीटर था, जबकि सोमवार को 59 सेमी बढ़कर 72.58 मीटर पहुंच गया। जलस्तर बढ़ने से सहबदिया के साथ झगरहवा में फिर कटान शुरू हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जलस्तर और बढ़ा तो बाकी के तीन गांवों में भी कटान का खतरा बढ़ जाएगा। दूसरी ओर सितंबर महीने के अंत तक जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण भी ग्रामीणों की चिंता बनी हुई है।
इनसेट–
बाढ़ क्षेत्र के 15 गांवों में लगाई गई राहत की 53 नाव

आजमगढ़। सरयू नदी के जलस्तर में लगातर वृद्धि और दर्जन भर से अधिक गांवों के घिरने के बाद प्रशासन ने भी सुधि ली है। क्षेत्र के 15 गांवों में आवागमन के लिए सोमवार को 53 नावों का संचालन शुरू करा दिया गया। राजस्व निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि चक्की हाजीपुर में 10, हाजीपुर में 1, मानिकपुर में 1, सोनौरा में 1, अजगरा मगर्बी में 1, शाहडीह में 4, बांका में 5, देवारा खास राजा में 10, अराजी अजगरा मशर्की में 4, बूढ़नपट्टी में 6, भदौरा में 4, अभ्भनपट्टी में 3, अराजी अजगरा मगर्बी में 1, सेमरी में 1 व पहाड़पुर में 1 नाव की अभी व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर उसकी संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *