देश की आज़ादी में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण: बदरे आलम मिसबाही

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्था अल-जामिया अल-अशरफिया में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जामिया के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उत्साह पूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सामूहिक शक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।
सरदार पटेल की जयंती को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जामिया अशरफिया के प्रिंसिपल मुफ्ती बदरे आलम मिसबाही ने कहा कि भारत की आज़ादी में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में सामाजिक सद्भाव, आपसी एकजुटता और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर मौलाना नफीस अहमद मिसबाही, मौलाना इरफान आलम मिसबाही, मौलाना मुबारक हुसैन मिसबाही, मौलाना दस्तगीर आलम मिसबाही, मौलाना साजिद अली मिसबाही, मौलाना तौफीक अहसन बरकाती, मौलाना महमूद मिसबाही, मौलाना अख्तर हुसैन फैज़ी, मौलाना अब्दुल्ला मिसबाही, मौलाना हबीबुल्लाह मिसबाही, मौलाना इरशाद अहमद मिसबाही, मौलाना मोहम्मद अशरफ मिसबाही, मौलाना जुनैद आलम मिसबाही और मास्टर मोहम्मद जुबैर आलम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *