अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनमानस को जागरूक करने के लिए सीएमएस डा. सलाहुद्दीन ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
परिवार नियोजन के उपक्रम यथा नसबंदी, अन्तरा, पीपीआयूसी डी, छाया कंडोम आदि साधनांे का जनसमुदाय के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए तीन सारथी वाहन का संचालन किया गया। सारथी वाहन के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सारथी वाहन गांव-गांव जाकर परिवार नियोजन से होने वाले लाभ व इसके उपाय के बारे में लोगों को जागरूक करेगा। इसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं व उपकरणों के बारे में बताया जाएगा। सीएमएस सलाहुद्दीन खान ने बताया कि विभाग द्वारा परिवार नियोजन के तमाम योजनाएं चलाई जा रहीं हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। सारथी वाहन लगातार भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। हर तीसरे महीने यह वाहन भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर डा. शिवाजी सिंह, अमित, सुभाष मौर्य, जितेंद्र कुमार, सुरेश पांडे, इंद्रेश, हरिश्चंद्र, विशाल, अजमल आदि स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद