संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सरायमीर पुलिस की बीट व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और प्रभावी बनाने के लिए दो टैबलेट व पैंतालीस मोबाइल फोन थानाध्यक्ष सरायमीर यादवेंद्र पांडेय को दिया। उनके निर्देश पर बीट के सिपाहियों में वितरित किया जाएगा। थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय ने बीट के दरोगा व सिपाहियों को दो टैबलेट 45 मोबाइल फ़ोन वितरित किया। साथ में मोबाइल कवर चार्जर ग्लास भी दिया गया। थाना प्रभारी सरायमीर ने बताया कि इससे बीट के सिपाहियों में तेजी रहेगी। इस बहाना से छुटकारा रहेगा कि मोबाइल चार्ज नहीं है। किसी भी हाल में मोबाइल फ़ोन आफ नहीं रहेगा। एक दूसरे से हमेशा उनका कनेक्ट बना रहेगा। सभी आरक्षियों को एक-एक मोबाइल बांट दी गई। इस अवसर पर उपनिरीक्षक योगेंद्र पाल, बनवारी यादव, सुरेन्द्र पाठक आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव