आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सायं 5 बजे से डीएवी इंटर कालेज रैदोपुर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। दिव्य गुरु आशतोष महाराज जी की साध्वी शिष्या भागवत भास्कर भागवताचार्य साध्वी मायाश्री भारती जी व्यास पीठ पर सुशोभित होंगी 23 अप्रैल को कथा स्थल से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए एक विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसका लक्ष्य यही है सत्य सनातन धर्म जो जन-जन में व्याप्त है उसका जागरण हो सके। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिव्य गुरु आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी अर्जुनानानंद जी ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान पूरे देश में 350 शाखाओं के माध्यम से आध्यात्मिक प्रचार एवं प्रचार कर रहा है। संस्थान केवल आध्यात्मिक या धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं विभिन्न प्रकार के सामाजिक गतिविधियां भी करता आया है। जैसे अभाव ग्रस्त बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना इत्यादि कार्य समाज लाभ हेतु संस्थान संलग्न रहा है। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज जी केवल ईश्वर की बात नहीं करते हैं। शास्त्र अनुसार दिव्य नेत्र के माध्यम से उस परमात्मा का दर्शन भी करवाते हैं। इस अवसर पर डा.राजकुमार सिंह नेत्र सर्जन, कुंवर प्रांजल सिंह, अमन कमल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार