श्रद्धांजलि सभा में मां के नाम किया पौधरोपण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश राय की माता जी का 9 अक्टूबर को देहांत हो गया था। रविवार को शोक संवेदना श्रद्धांजलि कार्यक्रम उनके पैतृक आवास बरजी कंधरापुर में आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने एक पौध मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया।
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से गतात्मा की शांति के लिए बृजेश राय को नीम का पौधा भेंट करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष साहजानंद राय ने नीम का पौधा लगाया। बृजेश राय ने कहा कि माता जी की याद में हर साल पौधा लगाते रहेंगे। अटेवा संघर्ष जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि पौधरोपण मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि हम लोग कोई भी कार्यक्रम में पहुंचकर पौधा भेंट करते हैं। वहां पौधा लगाते हैं। ओंकार नाथ ने बताया कि समाज को जागरूक करने के लिए लगातार पौध रोपण किया जाता है। गुलाब चौरसिया ने बताया कि माता जी की याद में पौधा लगाया गया। अखिलेश यादव ने कहा है कहीं ना कहीं एक पौधा लगाते रहना चाहिए। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश राय, शिक्षक अनिल राय, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपी यादव, जिला महामंत्री ओंकारनाथ, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव, कार्यालय सचिव सुनील सिंह, कृष्णानंद राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *