फूलपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण के बाद ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने संविधान की शपथ उपस्थित कर्मचारी अधिकारियो को दिलाई तो वही शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
ब्लाक प्रांगण में फलदार और छाए दार पौधो का खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी के साथ पौध रोपड़ कर उपस्थित कर्मचारियों ग्राम प्रधानों में एक संदेश देने का कार्य किया की पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो तो हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा । ब्लाक परिसर में दर्जनों फलदार पौधे जैसे आम जामुन अमरूद पीपल पाकड़ सीसम के पौधे लगाए गए और चौकीदार दुखंती बनवासी को पौधों की सुरक्षा एवं रख रखाव की जिम्मेदारी दी गयी। जल्द ही पौधो के किनारे बाढ़ लगाकर सुरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत असबिंद यादव, गौरव यादव, राजकुमार, रहमतुल्लाह, जोगेंद्र, रामजीत, मंृगाग यादव, दिलीप आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय