कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोयलसा ब्लाक के मुबारकपुर समता पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तथा मोलनापुर नत्थनपट्टी गांव में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती समारोह का आयोजन किया, मोलनापुर गांव मे समाज सेवी बौधिष्ट दिवाकर मौर्य के नेतृत्व में किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना किया।
वहीं मुबारकपुर समता पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बौद्ध जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ आर के बौद्ध अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास को उनकी महान प्रभु की भक्ति पर संतो का संत कहा गया है। उनका कथन आज भी सुविख्यात है जिसमें उन्होंने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। व्यवस्थापक इन्द्रेश राव ने कहा कि संत रविदास जी आडम्बरो से दूर रहकर लोगो को सच्चे मन से प्रभू की भक्ती करने का संदेश दे गये है। डॉ सुरेन्द्र ने आगे कहा है कि संत रविदास जी जाति पांत को नहीं मानते थे वे सिर्फ और सिर्फ मानव को मानव जाति ही मानते थे। उनका कहना था कि जब एक ही पिता परमेश्वर ने सबको पैदा किया है तो उसमें विभिन्न जातियां कहा से बन गयीं। इस मौके पर लोगों ने डॉ बी आर अम्बेडकर जी और महात्मा बुद्ध जी की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर नमन किया।
रिपोर्ट-विजय कुमार