फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्लाक मुहम्मदपुर के कम्पोजिट विद्यालय अदरसपुर के खेल प्रांगण में बीओ देवेश मिश्र के कुशल नेतृत्व में खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। बीओ श्री मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम देकर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कोच रामफल यादव, रेफरी अरविंद यादव, पंकज कन्नौजिया, मनीष गुप्ता को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।
एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में संजू चौहान प्रथम, तथा 800 मीटर दौड़ में जामवंत प्रथम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सौरभ चौहान प्रथम, करण बिंद द्वितीय, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सौरभ चौहान प्रथम स्थान तथा बालिका वर्ग में नंदनी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर तथा जूनियर कबड्डी में अमौड़ा विजेता तथा मोलनापुर उपविजेता रहा। जूनियर स्तर फुटबाल में अमौडा प्रथम एवं अदरसपुर द्वितीय, जूनियर बैडमिंटन सिंगल में भूमि चौहान विजेता, अंजली यादव उपविजेता रही। सब जूनियर शाटपुट में सुधांशु प्रथम रहे। इस अवसर पर मनीष गुप्ता, अरविंद यादव, पंकज कन्नौजिया, रामफल यादव, जयहिंद, नितिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव