सफाई कर्मियों ने की ग्राम पंचायत हैदराबाद में सफाई

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम पंचायत हैदराबाद विकास खंड पल्हनी में रविवार को सफाई कर्मियों ने सफाई की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
संजय बरनवाल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। झाड़ू लगाते हुए सफाई कर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली कि अपने आसपास गंदगी नहीं होने देंगे साफ सुथरा करते रहेंगे। ग्राम पंचायत हैदराबाद में सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाकांत पाठक के आदेशानुसार छतवारा बाजार से हैदराबाद पंचायत भवन तक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सफाई की। ग्राम पंचायत अधिकारी सरवन कुमार सिंह ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता के बाद ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा पौधा रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि लोग अपने घर के आसपास साफ सफाई रखें और एक पौधा अवश्य लगाएं जिससे कि पर्यावरण दूषित न हो, ऑक्सीजन मिलता रहे। इस अवसर पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव, रामप्रताप यादव, सेक्टर प्रभारी अभय चौहान, राज बहादुर चौधरी, वीरेंद्र कुमार, जागृति प्रसाद, जान मोहम्मद, मोहम्मद असलम, बबिता, विजय बहादुर, राजेश कुमार, अखिलेश, रामबचन, अरविंद, महताब, दिलदार, श्रीराम, अनीता, सरिता, सीमा, सुमित्रा, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *