सफाई कर्मियों ने केक काट कर मनायी 15वीं वर्षगांठ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का कार्यकाल 15 वर्ष पूर्ण होने पर 22 विकास खंड पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने केक काटकर 15वीं वर्षगांठ मनायी। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर आपस में खुशियां मनायी।
ग्रामीण सफाई कर्मियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे को प्रतीक चिन्ह देकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। श्री दर्वे ने बताया कि आप लोगों का कार्य सरहनीय रहा इसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई। इसी तरह पंचायत विभाग का नाम रोशन करते रहें। जिला अध्यक्ष सीपी यादव ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अपने-अपने ग्राम पंचायत में निष्ठा पूर्वक किया है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत शांति शरण सिंह, जिला महामंत्री ओंकार नाथ, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय सोनकर, जिला मंत्री जनार्दन यादव, इंद्रभूषण यादव, रामप्यारे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *