आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड मेहनगर के ग्राम पंचायत हथवा खालसा भीरभानपुर में कार्यत सफाईकर्मी रामेश्वर प्रसाद का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनका दाह संस्कार दोहरीघाट स्थित श्मशान घाट पर किया गया। मौत की खबर मिलते ही जिला संगठन ने उनके पैतृक आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सीपी यादव, जिला महामंत्री ओंकारनाथ, जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, जहानागंज ब्लाक अध्यक्ष राम प्रताप यादव, मुरली यादव, अर्जुन कुमार, नंदलाल यादव, चंद्रशेखर भारती, जियालाल, राजेंद्र प्रसाद, सुशील कुमार यादव, सूबेदार, धर्मेंद्र, शिव शंकर, आदि सफाईकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार