फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत स्थित श्रीराम जानकी अचारी बाबा मंदिर परिसर में श्री राधा रानी का जन्मोत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि रविवार को मंदिर पुजारी ऋषि तिवारी जी महराज के नेतृत्व में धूमधाम के साथ मनाया गया।
भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ बधाई गीत से हुआ। दीपेश गुप्ता जेई ने गायक समूह को अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। उसके बाद मां दुर्गा कीर्तन मंडली के कलाकारों द्वारा श्री राधा अष्टमी पर एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया जिसमें राधे तेरे चरणों की धूल मिल जाए, किशोरी कुछ ऐसा, मुरली बजाने वाले, साथी हमारा कौन बनेगा जैसे अनेक भजन प्रस्तुत किये। श्री राधा रानी, व प्रभु श्री कृष्ण के जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो उठा। भजन संध्या के साथ भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर लल्लन प्रसाद, राम प्यारे, चंद्रिका प्रसाद, संजीव बरनवाल, राजेश मोदनवाल, अनिल जायसवाल, संतोष शर्मा, राहुल जायसवाल, सीताराम मोदनवाल, जोगिंदर रावत, विश्वनाथ, निरंजन, मनोज, अंश सोनी, रमेश धरिया, रिशु, वीरेंद्र गिरी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय