बालू लदा डंपर पलटा, चालक की मौत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोइजी गांव के समीप कार्यदायी संस्था गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे में कार्यरत बालू लदा डंपर बन रहे लिंक मार्ग पर 10 फीट नीचे गड्ढे में पलट जाने से डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व डंपर चालकों ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया तथा डंपर चालक को न्याय दिलाने की मांग करने लगे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा लिंक मार्क के बगल ही जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई है जिसमें अभी मिट्टी नहीं डाली गई जिसमें ओवरलोड बालू लदा डम्फर पलट गया और ठेकेदार भी फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सविंद्र राय घटना स्थल पर पहुंच गए और जाम को समाप्त करवा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के मोर्चरी हाउस पहुंच गए और रोने बिलखने लगे। मृतक डंपर चालक की पहचान अमरीश उर्फ रिंकू गुप्ता 22 वर्ष पुत्र गोपाल जी गुप्ता निवासी भोरऊ खाता, चौरी बाजार, बीकापुर जनपद अयोध्या के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *