आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद मेे आम जनमानस को खाद्य एवं पेय पदार्थो विशेषकर दूध पर शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में भवरनाथ चौराहे पर घेरा बन्दी कर फेरी द्वारा दूध बेच रहे दूधियों की जाचं की।
भवरनाथ चौराहे पर मोटर साइकिल द्वारा दूध विक्रय कर रहे दूधिया जो लगभग 50 लीटर गाय का दूध बेच रहा था उससे सन्देंह के आधार पर उक्त दूध 1 नमूना लिया गया। तत्पश्चात 1 अन्य फेरी विक्रेता से पानी के मिलावट की आशंका पर 1 दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया तथा सभी दूधिये रास्ता बदल कर भाग निकले। तदोपरान्त छापा दल हीरापट्टी स्थित एक रेस्टोरेन्ट पर पहुचा। मौके पर उपस्थित खाद्य कारोबारकर्ता को साफ-सफाई असंतोषप्रद पाये जाने पर चेतावनी देते हुए अविलम्ब पायी गयी, त्रुटियों को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पनीर में अवमानक होने के संन्देह पर जांच हेतु नमूना लिया। सहायक खाद्य अधिकारी ने बताया कि आम जनमानस को वर्षाऋतु के दृष्टिगत संक्रामक बिमारियों के प्रसार को रोकने हेतु समय-समय पर विशेष छापा अभियान चलाया जाता रहेगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार