आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बाबू केदारनाथ स्मारक जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद में महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान पर चर्चा करते हुए एकेडमी परिसर में प्रतिभा खोज दौड कबड्डी तथा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दौड प्रतियोगिता का आरम्भ ग्राम प्रधान हंसराज यादव रामप्रवेश यादव ने किया कुश्ती तथा कबड्डी का प्रारंभ आदित्य सिंह व ग्राम प्रधान द्वारा किया गया 1600मी दौड में प्रियांशु प्रथम शिवम द्वितीय तथा हरिकेश तीसरे स्थान पर रहे कबड्डी में लगभग एक दर्जन टीमों ने भाग लिया जिसमें भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद और माडल क्लब के कड़े मुकाबले में माडल क्लब प्रथम स्थान प्राप्त किया राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि भारत माँ बीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है इसलिए ऐसे अवसरों पर सभी लोगो को देश विदेश समाज में होने वाले हर गलत और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य करना चाहिए इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एकेडमी परिसर में अमरजीत यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा ही खिलाड़ियों में खेल भावना तथा अनुशासन का बिकास होता है तथा आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओ को आगे आने का अवसर मिलता है इस अवसर पर सन्तराज यादव मिथिलेश मनोज पाण्डेय बलवीर अरूण प्रेमा गुप्ता निशा अप्सरा शिवानी कुमुद आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/महेन्द्र