अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। जगह-जगह लोगों ने उनकी प्रतिमा व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके भारतीय संविधान के प्रति योगदान और कृतित्व को याद किया।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर सुबह से ही माल्यार्पण करने वालो का तांता लगा रहा, जिसमें क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। शाम होते ही गाजे बाजे डीजे की धुन के साथ जलूस की शक्ल में लोग क्षेत्र की सड़कों पर भ्रमण करते नजर आए। जुलूस में महिलाओं, लड़कियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अलग अलग रास्तों से लोग नाचते गाते हुए नगर में भ्रमण करने के बाद देर शाम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने-अपने घर गए।
बोड़रा लक्षीरामपुर में अविनाश के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। इसी क्रम में सिकंदरपुर, तेजापुर, लोहरा, भरसानी, छितौनी, अतरौलिया, गंगापुर, हैदरपुर खास, भोराजपुर, चक दर्शन, चनैता, मीरपुर, पूरवा अतरौलिया, देहुला, भवानीपुर, प्रेमापुर, समेत क्षेत्र में कई स्थानों पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी बूढ़नपुर, उपनिरीक्षक व पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे।
इसी क्रम में अंबेडकर कल्याण समिति सलेमपुर हीरापट्टी के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केपी गौतम, दिनेश कुमार, अश्वनी कुमार गौतम, दीपक कुमार, आनंद राव, विशाल कुमार, विनोद चौहान, हरिओम कुमार, प्रेम प्रकाश, सतीश चंद्र, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद