फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव के बुधवार को तीसरे दिन फूलपुर नगर पंचायत में चौदह नामंकन पत्रों की बिक्री हुई। वार्ड चार से सदस्य के लिए शाहनवाज ने नामंकन किया।
नगर निकाय चुनाव में फूलपुर माहुल नगर निकायों के नामंकन की सारी प्रक्रिया फुलपुर तहसील प्रांगण स्थित उपजिलाधिकारी कोर्ट व न्यायिक कोर्ट फूलपुर में कराया जा रहा है। सुरक्षा के चाक चौबन्द ब्यवस्था में नामंकन पत्रों की बिक्री अब तक हो रही है। फूलपुर नगर निकाय के अध्यक्ष और सदस्यों हेतु सम्भावित उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद रहे हैं। बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए एक फार्म बिका और सदस्य के तेरह नामांकन पत्र खरीदे गए। वार्ड चार से सदस्य के रूप में शाहनवाज ने अपना नामांकन किया। वहीं माहुल नगर पंचायत में 26 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, एक भी नामांकन नहीं हुआ। सुबह 11 बजे से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। चिलचिलाती धूप में पुलिस के जवान खुले आसमान के नीचे खड़े रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय