अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित लाल गुलाल के विक्रय का कार्य किया गया। दिव्यांग बच्चों द्वारा लगभग एक माह पूर्व से अपने शिक्षक के सहयोग द्वारा गुलाल बनाने का कार्य किया जा रहा था। कार्यक्रम का उद्घाटन योगेन्द्र संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ आजमगढ़ ने गुलाल क्रय करके किया। इस अवसर पर बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने दो स्टाल लगाकर अरारोट, चावल, चुकंदर, पालक, धनिया, हल्दी आदि द्वारा निर्मित गुलाल का विक्रय किया। इसमें गांव के कुछ लोग, अभिभावक, समाजसेवी, व आने-जाने वाले लोगों ने भी रंग गुलाल का क्रय किया। इस मौके पर प्रबन्धक सुनीता देवी, तारा देवी, रेनू भारती, प्रियंका राय, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश, प्रवीन गिरी, दिवाकर, सुमित, संगीता आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद