प्रथम प्रयास में ही साक्षी बनी सब इंस्पेक्टर

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण परिवेश में रहकर सेल्फ स्टडी के बदौलत किसान की बेटी साक्षी के दारोगा बनने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अतरौलिया खानपुर फतेह निवासी सतीश सिंह की पुत्री साक्षी सिंह अपने प्रथम प्रयास में ही पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा में चयनित हुईं, जिससे पूरे क्षेेत्र व परिजनों में खुशी की लहर ब्याप्त है। साक्षी शुरू से ही मेधावी रही जिसकी प्रारंभिक शिक्षा दयानंद बाल विद्या मंदिर अतरौलिया तथा इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर अंबेडकर नगर से हुई। साक्षी इलाहाबाद में रहकर एसएससी की तैयारी कर रही थी। इसी बीच अपने प्रथम प्रयास में ही सब इंस्पेक्टर बनकर परिवार का नाम रोशन किया। साक्षी दो बहने व भाई हैं जिसमें बड़ी बहन की शादी हो गई है। वहीं छोटा भाई सुमित इलाहाबाद में रहकर तैयारी करता है। साक्षी के पिता कृषक और माता गृहणी हैं। साक्षी ने बताया कि उसका लक्ष्य पीसीएस बनना है जिसके लिए वह निरंतर तैयारी कर रही है। अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों मित्रों के साथ ही अपने दादा विश्राम सिंह को देती हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *