आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में संत रविदास की जयंती धूमधाम से गाजे बाजे के साथ मनायी गयी। रविदास मंदिरों पर भजन कीर्तन का आयोजन कर संत रविदास की नीतियों का गुणगान किया।
संत रविदास जयंती के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद के विविन्न क्षेत्रों में जूलूस निकाले गये। संत रविदास की झांकी घूम धाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गयी जिसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे। शहर के हरबंशपुर स्थित संत रविदास मंदिर पर संत रविदास की जयंती के अवसर पर सुबह से ही भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जो पूरे दिन चलता रहा। जयंती के अवसर पर मंदिर पर पहुंचे श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। शहर के अन्य स्थानों पर सभा का आयोजन कर संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
अंजानशहीद प्रतिनिधि के अनुसार-सगड़ी तहसील क्षेत्र के पारीपट्टी, चुनहवा, मालटारी, महादेव नगर अजमतगढ़, भटौली, इमिलिया, कंजरामोड़, लाटघाट,बखालिस, रामगढ़, राजू पट्टी आदि क्षेत्र में रविदास जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई और रविदास के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया। उनके जीवन की अनेक घटनाओं का वर्णन करते हुए रविदास जी के बतायें गए रास्तों पर चलने की जरूरत है ऐसे महापुरुष शिरोमणि रविदास जी के महानता का गुणगान किया गया।
वहीं क्षेत्र के लोगों ने जयंती के अवसर पर खूब उत्साह रहा। गाजे-बाजे के साथ झांकी निकाल कर नाचते गाते रविदास जी की जय हो के नारे लगाते रहे। पकवा इनार पर सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। इस दौरान सुनील कुमार,अवधेश कुमार, कुमार गौरव, रामप्रीत गौतम, उमेश कुमार, अश्वनी कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार- महराजगंज ब्लाक के भैरवधाम स्थित रविदास मंदिर प्रांगण में शनिवार को संत रविदास की जयंती की धूम रही। इस अवसर पर दूर दूर से संत समाज ने संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर पूजन अर्चन किया तथा उनके उपदेशों से लोगों को अवगत कराया और उनके रास्ते पर चलकर मानव समाज की सेवा करने का उपदेश दिया। इस अवसर पर जगह-जगह संत शिरोमणि रविदास की झांकी भी निकाली गई। महराजगंज ब्लाक क्षेत्र में संत रविदास के मानने वाले लोगों ने भव्य तरीके से झांकी बनाकर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया। रविदास जयंती का कार्यक्रम क्षेत्र में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार-संत शिरोमणि रविदास जयंती क्षेत्र मे धूमधाम से मनी।ट्रैक्टर ट्राली पर जुलूस निकाल कस्बे मे भ्रमण कर व्लाक मुख्यालय पहुची जहा वक्ताओं ने याद किया। क्षेत्र के सेठवल, बाकीपुर. जगरनाथ सराय, कोठिया, जमालपुर, घाटीपट्टी समेत एक दर्जन गावो से ट्रैक्टर ट्राली. रथ पर सजी झाकी रेलवे स्टेशन मोढ पहुची यहा से भ्रमण करते हुए व्लाक मुख्यालय स्थित डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पहुची।झाकी के दौरान गाजे बाजे पर युवा थिरकते रहे।जयघोष करते रहे।बच्चों के साथ महिलाएं भी शामिल हुई।यहा आयोजित गोष्ठी मे वक्ताओं ने संत रविदास के बिचारो को आत्मसात किया। कहा आज भी इनके बिचार प्रासंगिक है।