समस्या के भंजन बने संत रंजन, निकलवा दिया रुका पानी

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम कोठिया में घर का पानी बहने का विवाद लगभग दो वर्षों से चल रहा था। एक पक्ष का मानना था कि यह जमीन हमारी आबादी है वहीं दूसरा पक्ष जिनका पानी रुका था कालिका पांडेय का कहना था कि यह जमीन बंजर की है। 15 दिन पूर्व जब यह मामला उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन के संज्ञान में आया तो उन्होंने उक्त जमीन की क्षेत्रीय लेखपाल से अवलोकन कराया तो वह जमीन बंजर खाते की निकली। इस पर एसडीएम ने बरसात का पानी निकालने के लिए राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस बल के साथ मौके पर भेज कर घर में जमा पानी को निकालने का आदेश दिया। मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारियों ने घर में जमा हुआ बरसात का पानी निकालने के लिए नाली को खुदवा दिया। उनके वापस आने पर दूसरे पक्ष ने नाली को पाट दिया। जब यह जानकारी एसडीएम को हुई तो उन्होंने राजस्व निरीक्षक राकेश पांडेय को आदेशित किया कि दोनों पक्षों को बुलाकर नाली का विवाद हल कराया जाय। इसके संबंध में तहसील परिसर में ही दोनों पक्ष बैठकर आपसी सहमति से नाली खोदने की बात तय किया। रविवार को गांव के पूर्व प्रधान राजाराम यादव, मधुकर पाठक, मंटू पाठक, कालिका पान्डेय ने आपसी सहमति से वर्षों से विवादित नाली का विवाद खत्म कर नाली की खुदाई की। एसडीएम के उक्त निर्णय की दोनों पक्षों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *