संत निरंकारी सेवादारों ने भैरव धाम में की सफाई

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। संत निरंकारी मिशन के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत साफ सफाई अभियान चलाया गया।
यह स्वच्छता अभियान महात्माओं और सेवा दल यूनिट हरखपुरा, कप्तानगंज, महराजगंज, बिलरियागंज, देऊरपुर एवं अन्य कई उप शाखाओं द्वारा महराजगंज स्थित भैरव धाम परिसर के छोटी सरयू तट के साथ साथ विश्वकर्मा मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सटे पार्किंग एरिया व संत रविदास मंदिर आदि स्थानों पर चलाया गया ,जिसमें सैकड़ों महात्माओं व सेवादल के लोगों ने हिस्सा लिया द्यइस अभियान में महराजगंज नगर के डॉ सुनील जायसवाल व इरशाद अहमद जैसे समाज सेवी भी सिरकत किए द्यडॉ कन्हैया लाल श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 23 तारीख को बाबा जी के जन्मदिन के अवसर पर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी द्वारा दिया गया नारा ष्स्वच्छ जल स्वच्छ मनष् अर्थात जब तक इंसान स्वच्छ जल नहीं पिएगा तब तक उसका मन स्वच्छ नहीं होगा द्य प्रदूषित जल और परिवेष मानव के मन और तन दोनों के लिए हानिकारक होता हैद्य इस लिए संत निरंकारी मिशन द्वारा एक प्रोजेक्ट लांच किया गया ष्अमृतष् जिसके अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन अभियान देश भर में चलाकर साफ सफाई का कार्य किया जा रहा हैद्य महराजगंज का आयोजन मुखी रामनरेश, हिमांचल, रामजतन, गोरख प्रसाद, सेवादल इंचार्ज चंचल सिंह के नेतृत्व में किया गया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *