बोले ग्रामीण- सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार निर्धारित राशन नहीं देते हैं

शेयर करे

कोटेदार पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप, एसडीएम को पत्रक

सोनभद्र। जिले के रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के सेमरिया के ग्रामीणों ने आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुराग चौबे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

सेमरिया के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और कोटेदार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार चन्द्रशेखन ग्रामीणों को सरकार द्वारा निर्धारित राशन नहीं देते हैं। निर्धारित राशन की मांग किये जाने पर दुर्व्यवहार भी करते हैं। जबकि सम्पूर्ण सरकारी अनाज को चोरी छिपे बाजार में विक्रय करते हैं। ग्रामीणों ने दुकानदार पर सरकारी गल्ले की कालाबाजारी करके का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार सरहंग और मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है और आम जनता का काफी शोषण करता है। साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये राशन कार्ड धारकों से भी वसूलता है।

कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने सम्पूर्ण प्रकरण की किसी उच्चाधिकारी से जांच कराकर सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की जिलाधिकारी से मांग की। इस दौरान अमरावती, राजकुमारी, संगीता, रजपतिया, अनिता, अजीत कुमार, सुभाष, ग्रिजेश कुमार, महादेव, तारा, सुगवली, निर्मला समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *