सदर सांसद ने लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र

शेयर करे

मेंहनगरआजमगढ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवा के पंचायत भवन पर शनिवार को सरकार की प्रमुख योजनाओं का प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मुख्यातिथि सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
संबंधित विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकार की महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। चयनित पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में श्रमिकों को पीएम प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, बेरोजगारों के लिए स्वराज रोजगार योजना, उज्जवला गैस, पेयजल, स्वास्थ्य की गारंटी के तहत आयुष्मान कार्ड, वृद्धा व विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, बैंक ऋण आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी। इस मौके पर एडीओ पंचायत हरिनन्द यादव, पूर्ति निरीक्षक रणधीर कुमार, सीडीपीओ निरूपमा वर्मा, एडीओ आईएसवी सुमिन्दल, ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार व संचालन बंटू सिंह ने किया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *