आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनता सहयोग इंटर कालेज, मई खरगपुर लालगंज के प्रबन्ध समिति का चुनाव, चुनाव अधिकारी राजन प्रताप, प्रधानाचार्य, राजकीय अभिनव विद्यालय कप्तानगंज, आजमगढ़ द्वारा विद्यालय परिसर में कराया गया। भानुप्रताप राय अध्यक्ष, सच्चिदानन्द राय प्रबन्धक, सुग्रीव राय उपप्रबंधक, विन्ध्यवासिनी राय उपाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों, पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त चुनाव निष्पक्ष एवं विवाद रहित तथा विभागीय नियमों के अन्तर्गत सम्पन्न कराया गया है। प्रबंधक सच्चिदानंद राय ने कहा कि विद्यालय में अच्छी व्यवस्था एवं शैक्षिक वातावरण का माहौल बनाया जाएगा, इसके लिए जो भी करना होगा वह अवश्य किया जाएगा चाहे जो भी कठिनाई होगी उसे दूर किया जाएगा। बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छा माहौल मिलेगा। इस अवसर पर विनोद राय पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा, ऋषिकांत राय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज, दीपक राय भाजपा नेता, पूर्व मंत्री तारकेश्वर उपाध्याय, अरविंद राय, हरिप्रसाद दुबे, बालमुकुंद राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल