खेलकूद से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे जाने का मिलता है अवसर

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज स्थित बघैला के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश चंद्र यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना दमखम दिखाया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश चंद यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे जाने का अवसर मिलता है। सभी विद्यालय के बच्चे भी किसी कान्वेंट से कम नहीं हैं, बस उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अनिल कुमार खरवार ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का जहां विकास होता है वहीं उनके अंदर की प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। 1500 मीटर की दौड़ में अरविंद यादव प्रथम, गोपाल प्रजाति द्वितीय, अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में नितीश कुमार प्रथम, सिद्धार्थ सरोज द्वितीय, शिवम मौर्य तृतीया बालिका वर्ग में बालिका वर्ग में प्रतिभा मौर्य प्रथम सलोनी प्रजापति द्वितीय, निर्जला यादव को तृतीय स्थान मिला। गोला फेंक में अनुराग यादव प्रथम, अमन द्वितीय बालिका में मनीषा प्रथम, पूजा द्वितीय, अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अशोक कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, अरुण कुमार, सुनील कुमार खरवार, सूर्यभान, सत्य प्रकाश, निकेश कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *