अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली पर राम जन्मोत्सव के दिन महिलाओं की समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए पीआरवी पिंक सेवा की समारोह पूर्वक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कर महिलाओं को राम जन्म उत्सव पर सौगात दी।
जीयनपुर कोतवाली पर राम जन्म उत्सव के दिन गुरुवार को सुबह समारोह पूर्वक महिलाओं की सुरक्षा समस्या के त्वरित मौके पर निस्तारण के लिए जनपद की पांचवी पिंक सेवा जीयनपुर थाने पर दी गई। क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने कहा कि इस क्षेत्र की महिलाओं की समस्याओं के लिए पीआरवी पिंक सेवा जिस पर 24 घंटे महिला सिपाही तैनात की गई हैं के द्वारा की जाएगी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल रसिया ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस समर्पित है जिनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पीआरवी 112 पिंक सेवा जो 12 मिनट में सगड़ी तहसील क्षेत्र के काल को कवरेज करेंगी। पूर्व में जनपद के शहर कोतवाली सिधारी देवगांव फूलपुर के बाद राम नवमी के अवसर पर जीयनपुर की महिलाओं को सौगात दी गई। पीआरवी पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय, पीआरवी प्रभारी जितेंद्र सिंह, नीरज चतुर्वेदी, शैलेंद्र यादव, हरैया प्रधान अतुल राय, जीयनपुर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जयप्रकाश सिंह, पुरुषोत्तम यादव, ज्ञानेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान